logo
 

एक दिवसीय तकनीकी कार्यषाला का आयोजन

शासकीय डाॅ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव में प्राणीशास्त्र विभाग और वनस्पतिशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय सिकल सेल एनिमिया और एड्स की तकनीकी जाॅच पर प्रशिक्षण था। डाॅ. रागिनी चंद्रेश बी.एम.ओ. डोंगरगांव के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लैब तकनिशियन श्री धनश्याम साहू, श्री प्रभंजन सोनी और किशोर साहू (एस.टी.एस.) ने इलेक्ट्रफोरेसिस यंत्र के माध्यम से 80 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया। श्री सोनी ने बताया कि सिकलिंग एक आनुवांशिक बिमारी है जिसका रोकथाम व उपचार के लिए सिकंलिग की कुण्डली के अनुसार विवाह तय करना आवश्यक है। श्री साहू ने भी एड्स ;।प्क्ैद्धकी पर महत्वपूर्ण जाँच विषय जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम प्राचार्य डाॅ. श्रीमती बी.एन.मेश्राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सहायक प्राध्यापक सुश्री रेणुका ठाकुर और अतिथि व्याख्याता डाॅ. सोहन लाल साहू, नूतन साहू, पारथ साहू, राकेश चंदेल और कु. गंगा साहू उपस्थित रहे।